देहरादून-भाजपा पार्टी अभी से ही नगर निगम और लोकसभा के चुनाव तैयारी को लेकर अपने बूथ प्रबंधन को मजबूत बनाने में लगी! वहीं अन्य दल अभी चुनावी तैयारी में काफी पीछे हैं! जहां भाजपा ने 15 पन्ना प्रमुख तैयार कर लिए हैं प्रत्येक वार्ड के लिए के लिए वही बाकी दल अभी काफी पीछे हैं! देहरादून- जहां एक और बीजेपी अभी से अपने चुनावी तैयारी में जोर-शोर से लगी है वहीं अन्य दल कछुआ गति से काम कर रही है!