पूरी खबर देखने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें
आपको बता दे की
हमारे देश में नदियों को आस्था से जोड़ा जाता है।
एवं विशेष महत्व दिया जाता है लेकिन कहीं ना कहीं यह एक बहुत ही खेद का विषय है की गंगा की तटों में गंदगी का अंबार फैला रहता है।
बात यदि उत्तराखंड की करें तो पांच प्रयागों की यह भूमि जहां पर देश विदेश से लाखों पर्यटक वह श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष आते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ गंगा के तटों पर प्लास्टिक एवं कचरा छोड़ जाते हैं ।
जिसके चलते पतित पवन गंगा/नदियां को लोग जाने अनजाने में दूषित कर देते हैं। इसी क्रम में जब पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ द्वारा देवप्रयाग संगम स्थल पर आए श्रद्धालुओं से गंगा के महत्व एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी ली गई तो । वहा पर आए श्रद्धालुओं का इसके प्रति बेहद गंभीरता एवं चिंताजनक प्रतिक्रियाएं रही एवम जाते-जाते उनके द्वारा नदियों को स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया गया।